हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के उतरांव थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में स्थित एक ईंट भट्टे के पास सूखे तालाब में बुधवार को सुबह एक 38 वर्षीय मजदूर का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची उतरांव पुलिस ने शव का शिनाख्त कराकर कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के बड़ोखरा आसेपुर गांव निवासी तनय कुमार उर्फ टीपू (38) पुत्र श्यामलाल बिंद उतरांव थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। वह तीन दिन से घर से लापता था। घर के परिजन नात रिश्तेदारी सहित कई संभावित स्थानों पर उसकी तलाश किए, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।
बुधवार को सुबह उसका शव बरेठी स्थित एक ईंट भट्टे के पास सूखे तालाब में पड़ा मिला। भट्ठे के समीप काम करने वाले मजदूर जब सुबह शौच के लिए निकले तो उसका शव देखकर सन्न रह गए। तब तक जानकारी होते ही पास पड़ोस के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।
घटना की सूचना मृतक तनय कुमार उर्फ टीपू के घर के परिजनों को दी गई तो वो भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई नयन कुमार सहित घर के अन्य परिजन उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो बेटे व एक बेटी थी। पत्नी रंजना देवी व मां रमराजी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। इस मामले में थानाध्यक्ष उतरांव पंकज त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।