मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में विभागीय कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। जिससे थाने में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना लालगंज पर तैनात उपनिरीक्षक राम नरायण शुक्ला को विभागीय कर्तव्यों एवं दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है। वहीं दरोगा के निलंबित होने पर थाना लालगंज में हड़कंप मच गया।