करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के बरांव (बोधा का पूरा) गांव में जल निगम विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते पानी की समस्या बनी हुई है। आए दिन मोटर फूंकने व पाइप लीकेज का बहाना लिया जाता है। जिससे गांव के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है।
कई दिनों इस भीषण गर्मी में जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आए दिन समय से पानी चालू नहीं किया जाता। शिकायत पर बताया जाता है कि मोटर फूंक गई है तो पाइप लीकेज हो गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की कर्मचारी से बात करने पर मोटर खराब या मोटर जल गई है जैसे बहाने बताए जाते हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।