प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव में बाघ के हमले से दर्जनों बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। बकरी पालक की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने मौका मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के भवानीपुर बड़ोखर गांव में मंगलवार की बीती रात घर में घुसे बाघ ने बकरियों पर हमला बोल दिया। जिससे दर्जनों बकरियों की मौत हो। बकरी पालक कृष्णकांत पाल पुत्र रामहित द्वारा बताया गया कि पहाड़ी और जंगली इलाका होने के कारण रात में बकरियों वाले घर में बाघ घुस आया और शिकार के चक्कर में बकरियों को घायल कर दिया। जिससे दर्जनों बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने मौका मुआयना किया। समुचित कार्यवाही हेतु तहसील प्रशासन से संपर्क करने तथा वन विभाग को अवगत कराए जाने की सलाह दी। घटना से बकरी पालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।