मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के खतरा गांव में मोबाइल चोरी के आरोपी दो युवकों को ग्रामीणों ने पेड़ में रस्सी से बांधकर पिटाई किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक पीड़ित ने तबीयत देखकर पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खतरा गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां उसका दामाद रहता है। बुधवार की देर रात घर में सोए युवक की चारपाई के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल चोरी हो गया। गुरुवार की सुबह गांव के ही दो युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप में उठा ले गए।
दोनों की पहले पिटाई की गई। जब युवक कुछ नहीं बता सके तो उनको नीम के पेड़ में बांध कर कपड़ा उतारने के बाद पिटाई की गई। किसी तरह ग्रामीणों ने उनको छुड़ाया। पीड़ित सुरेश ने पटेरा चौकी में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।