प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से तीन सोलर पैनल, दो सबमर्सिबल पम्प, एक आटोमेटिक स्टार्टर व केबल तथा घटना में प्रयुक्त एक पिकअप बरामद किया है।
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी बहरिया के नेतृत्व में दरोगा अमित कुमार सिंह, दरोगा उमेश यादव, दरोगा अमित मिश्रा ने बहरिया पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मुकदमा से संबंधित वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामसिंह उर्फ बच्चूलाल, संजय मौर्या पुत्र राम प्रसाद मौर्या, राजेन्द्र कुमार पुत्र रामनरायन निवासीगण ग्राम लक्षमनपुर करनाईपुर थाना बहरिया को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत नहर पुलिया गोपालापुर के पास से तीन सोलर पैनल, दो सबमर्सिबल पम्प, एक आटोमेटिक स्टार्टर, केबल व घटना में प्रयुक्त टाटा महिन्द्रा पिकअप वाहन के साथ तथा अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम लक्षमनपुर करनाईपुर थाना बहरिया को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि उक्त चोरों द्वारा 26 जून को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में एसीपी फूलपुर व थाना प्रभारी बहरिया को निर्देश दिया गया था और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम ने चोरों को दबोचने में सफलता हासिल किया।
