Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सराय ममरेज के मोहिउद्दीनपुर की घटना को लेकर सपा क़ा प्रतिनिधि मण्डल पुलिस आयुक्त से मिला

SV News

पुलिस पर सत्ता धारी दल के दबाव में काम करने क़ा लगाया आरोप

पीड़िता कौशल्या देवी को न्याय दिलाने की किया मांग

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के सराय ममरेज थानाअंतर्गत मोहिउद्दीन पुर निवासिनी कौशल्या देवी को न्याय दिलाने के लिए आज समाजवादी पार्टी के नेतागण जनपद के नये पुलिस आयुक्त तरुण गाबा से मिले।सपा नेताओं ने सराय ममरेज सहित कई थानों की पुलिस पर सत्ताधारी दल के नेताओं के अनावश्यक दबाव पर आम आदमी को परेशान किये जाने क़ा आरोप लगाया। सराय ममरेज के मोहिउद्दीन पुर गाँव के मामले को ताज़ा उदाहरण बताते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।
बता दें कि मोहिउद्दीन पुर निवासी श्रीमती कौशल्या देवी को विगत 23जून को सुबह गाँव के ही कुछ लोंगो ने पुरानी रंजिश वश मारा -पीटा था। इसकी सूचना पाकर शहर में रह रहे उसके पुत्र दिनेश कुमार उर्फ़ राजा को हुई तो वह मोटरसाइकिल गाँव आ ही रहा था कि विपक्षियों ने रास्ते में फूलपुर के कपसा गाँव के पास उसे भी रोक कर जमकर मार पीट की। राजा ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस मौके पर आई और दोनों पक्ष को फूलपुर थाने ले गई। विपक्षी गण अपने को आर एस एस क़ा कार्यकर्ता बता कर पुलिस पर भी धौस जमाया। और रात में ही थाने से छूट गए। मगर दिनेश कुमार उर्फ़ राजा को रविवार से थाने में ही बैठाये रखा।
इधर कौशल्या देवी विपक्षियों देवेंद्र सिंह, दीपक सिंह पुत्रगन राजेश सिंह एवं राजेश सिंह पुत्र धर्म पाल सिंह के खिलाफ अपने ऊपर हमला कर मारपीट किये जाने तथा बेटे राजा पर हमला कर मारपीट किये जाने वालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराने के लिये थाने क़ा चक्कर काट रही थीं कि फूलपुर थाने में बैठाये गए उसके बेटे दिनेश कुमार उर्फ़ राजा पर मुक़दमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जेल भेजनें की तैयारी की जाने लगी।
इस बात की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव को हुई तो वह पार्टी के नेताओं क़ा एक प्रतिनिधि मण्डल लेकर उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय में पहुँच गए।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एम एलसी डॉ मान सिंह यादव, विधायक गण हाकिम लाल बिन्द, गीता शास्त्री, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव, राम सुमेर पाल, रविन्द्र यादव, दान बहादुर मधुर,पूजा मिश्रा, निर्मला यादव,शांति प्रकाश पटेल, जगदीश यादव, अभय राज यादव, राम अवध पाल, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव,कृष्ण राज, प्रभाकर कृष्णा, किसन यादव, शंकर लाल, सुशील यादव, श्याम सूरत सरोज, हरिश्चंद्र, आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad