मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के अहरौरा में करंट से मजदूर की मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार की सुबह एसपी आवास का घेराव किया। परिजनों का आरोप है कि अहरौरा थानाध्यक्ष क्रशर प्लांट के मालिक को बचाने का प्रयास के रहे हैं। मुआवजा व कार्रवाई की मांग की।
देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुर्गापुर का रहने वाला सीताराम सोनपुर स्थित पत्थर प्लांट पर मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की रात काम के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद साथियों ने घटना की जानकारी प्लांट संचालक को दी। एंबुलेंस की मदद से झुलसे मजदूर को चुनार के चचेरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी होते ही चुनार थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन बुधवार की सुबह फतहा स्थित पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग के लिए नारेबाजी करते हुए धरना देते हुए आवास का घेराव कर लिया।
परिजनों का आरोप है कि अहरौरा थानाध्यक्ष क्रशर मालिक को बचा रहे है। मांग किया कि मजदूर की मौत पर मुआवजा मिले और आरोपी पर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।