मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में एक दरोगा का पैसे की मांग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो हड़कंप मच गया। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त दरोगा को निलंबित कर दिया।
बता दें कि बुधवार को थाना अदलहाट पर नियुक्त एक उपनिरीक्षक का पैसे की मांग सम्बन्धित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसका पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित उपनिरीक्षक भैयालाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए प्रारम्भिक जांच शुरु कर दी गई है।