मासूम की मौत से परिवार में मचा कोहराम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव शनिवार को सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे मासूम की रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रोकड़ी गांव निवासी बिरहा पटेल का छोटा बेटा लालू पटेल (5) खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा था। ऊबड़ खाबड़ जमीन पर ट्रैक्टर चलने के दौरान वह छिटककर नीचे गिर गया। जब तक ट्रैक्टर चालक की नजर उस पर पड़ती तब तक रोटावेटर में फंसकर उसकी मौत हो गई। आंख के सामने मासूम की मौत देखकर परिवार के लोग बदहवास हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों ने बिना देर किए शव का अंतिम संस्कार स्थानीय गंगा घाट पर कर दिया।