मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखण्ड के लोहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमें विद्यालय में छूट्टी के दौरान एक बच्चे को विद्यालय के अन्दर छोड़कर ताला बंद कर शिक्षक चले गए। घंटों बच्चा रोता रहा। किसी ग्रामीण ने बच्चे को रोता देख सूचना दी और ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला गया।
स्कूल में इतनी बड़ी लापरवाही हो गई की बच्चा कैद हो गया और जिम्मेदारों ने ध्यान तक नहीं दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला मेजा विकासखण्ड के लोहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला जा रहा है।