Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विद्युतीकरण को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद ने लिख पत्र

SV News

दिघिया, प्रयागराज।(विकेश कुमार/अनिल यादव)। मांडा ब्लॉक के बरहा कला ग्राम पंचायत के डीह बस्ती मे वर्षो से आधर मे छोड़े गये विद्युतीकरण से उपभोक्ताओं को हो रही समस्या को देखते हुए पूर्व राजयसभा सांसद ने विभागीय अफसरों को पत्र लिखकर अबिलम्ब समस्या निस्तारण हेतु आदेशित किया है।
मेजा तहसील के बरहा कला ग्राम पंचायत के डीह बस्ती मे वर्षो पूर्व सौभाग्य योजना द्वारा विद्युतीकरण कार्य कराया गया। यह कार्य अधूरे पर ही छोड़ दिया गया। इससे बस्ती तक बिजली नही पहुंच सकी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते सौभाग्य योजना भी उपभोक्ताओं का दुर्भाग्य नही दूर कर पाई। स्थनीय उपभोक्ता लगातार एसडीओ,जेई साहित अफसरों के दफ्तर का चक्कर काटते रहे। लेकिन किसी ने उपभोक्ताओं की एक नही सुनी। वहीं उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव की अगुवाई मे उपभोक्ता समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व राजयसभा सांसद से मिल पत्र सौपा। जिसे संज्ञान मे लेकर उक्त सांसद ने अधिसाशी अभियंता प्रयागराज प्रथम को पत्र लिखा है। पत्र मे सांसद ने उक्त बती मे अबिलम्ब अधूरे विद्युतीकरण करय को पूर्ण कराकर बिजली बहाल कराने को लेकर निर्देशित किया है। उधर उक्त प्रतिनिधि ने वार्ता के दौरान बताया की सौभाग्य योजना से उपभोक्ताओं की समस्या दूर नही हो सकी है। इससे बड़ी दुर्भाग्य क्या हो सकती है। उन्होंने स्थानीय अफसरों पर उदासीनता का आरोप लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad