मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम (प्राइवेट) लिमिटेड के आर एंड आर विभाग एवं आरोग्यम चिकित्सालय द्वारा सीएसआर पहल के तहत 27 जुलाई, 2024 को सलईया कला ग्राम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। इस शिविर के तहत सलईया कला ग्राम के 60 (37 पुरुष एवं 27 महिलाएं) से अधिक निवासियों को लाभान्वित किया गया जिनमें महिलाएं, वृद्ध और बच्चे आदि सम्मिलित हुए।
आरोग्यम अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ ए के चौधरी एवं अन्य मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच, परीक्षण और निःशुल्क दवाओं के वितरण सहित कई प्रकार की चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं गई। मेजा ऊर्जा निगम (प्राइवेट) लिमिटेड अपने परिचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों के सामाजिक कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है।
इस शिविर से लाभान्वित सलईया कला के ग्रामीण जानो द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएसआर विभाग के वरिष्ठ आधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।