प्रयागराज (राजेश सिंह)। आरओ एआरओ परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल पर कौशांबी पुलिस ने गैंगस्टर लगा दिया है। गैंग में 22 अन्य के भी नाम शामिल, हैं। मंझनपुर थाने में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई हुई है। टीईटी 2021 में भी वह सेंधमारी कर चुका है। वह कोखराज थाने से चार्जशीटेड है। समाचारपत्र ने पिछले दिनों ही खबर प्रकाशित कर आशंका जताई की थी।