मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) अभियान के तहत विकास खण्ड मेजा में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अजीत मिश्रा स्पेशल एजुकेटर द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को अभिभावक को बताया गया। कार्यक्रम में विनय दुबे, अरुण कुमार व दीपक का सहयोग रहा।