मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज चौकी के पास स्थित अनुरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में दिवार गिरने से एक बालिका की मौत हो गई जबकि दो किशोरी घायल हो गईं। दोनों का इलाज चल रहा है।
अनुरुद्धपूर पूरब पट्टी गांव में सुबह 10 बजे लल्लन की पुत्री आस्था यादव (12), विजय शंकर की पुत्री चंदा (17) व अंजलि (18) चचेरी बहनें हैंडपंप पर स्नान कर रही थी। इसी दौरान दीवार गिरने से तीनों दब गई। दबने से आस्था की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आस्था, अंजलि व चंदा हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थीं। वहां स्नान के दौरान चहारदीवारी भरभरा कर गिर पड़ी, इसमें आस्था पुत्री लल्लन और अंजलि, चंदा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गोपीगंज ले गए, जहां पर डॉक्टर ने आस्था को मृत घोषित कर दिया।