मांडा के बभनी गाव में तालाब अतिक्रमण की शिकायत पर भड़के
दरोगा ने अधिवक्ता को दी जेल भेजनें की धमकी, बार एसोसिएशन के उपमंत्री हैं अधिवक्ता
प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यमुनापार के मांडा पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। तालाब पर किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत करना अधिवक्ता को बहुत महंगा पड़ जायेगा, शायद इसका अंदाजा नहीं था। पुलिस ने शिकायत करने पहुचें अधिवक्ता को ही जमकर पीट दिया। इसके बाद उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर फर्जी केस मे जेल भेजनें की धमकी दी है।
मांडा थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी प्रवीण यादव पुत्र राधेश्याम पेशे से अधिवक्ता हैं। वह मेजा बार एसोसिएशन के वर्तमान मे उपमंत्री भी हैं। आरोप है की शुक्रवार को उनके गांव स्थित तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए रास्ते को अवरुद्ध किया जाने लगा। इसकी शिकायत लेकर अधिवक्ता पुलिस चौकी दिघिया पहुचें। आरोप है कि चौकी प्रभारी डाक्टर बाबूराम ने अधिवक्ता को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पीट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चौकी प्रभारी से छुड़ाकर अधिवक्ता को हटाया। उक्त मंत्री का आरोप है की चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर फर्जी केस मे जेल भेजनें की धमकी दी है। वहीं उक्त घटना को लेकर मेजा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आक्रोशित हैं। उधर शनिवार को अधिवक्ता ने पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देकर जांच एवं प्रभारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
मामले में मेरे संवाददाता द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त मेजा से फोन पर वार्ता किया गया तो सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिवक्ता और दरोगा के बीच का विवाद सामने आया है। इसकी जाँच मांडा इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।