Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: सीडीओ ने ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के औचक निरीक्षण में विकास खण्ड होलागढ़ में चल रहे पंचायत उपचुनाव नामांकन प्रकिया की जानकारी ली गयी तथा दिब्यागजन शिविर का जायजा लिया गया एवं उनके द्वारा विकास खण्ड कार्यालय,पंचायत कक्ष, वृक्षारोपण और प्रस्तावित ध्वस्तीकरण हेतु भवनों का निरीक्षण किया तथा विकास खण्ड में उपस्थिति पंजिका अवलोकन करने के उपरांत जिसमे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निम्न अनुपस्थित कार्यालय स्टाफ कर्मचारी पाये गये।

अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी

1-मनीष अग्रहरि स0वि0अ0 कृषि
2-मुन्नी लाल अवर अभियंता ग्रा0वि0अ0
3-श्री विशाल धुशिया कप्यूटर आपरेटर
4-श्री हरिनन्द तकनीकी सहायक
5-श्री संत लाल तकनीकी सहायक
6-राजीव गुप्ता तकनीकी सहायक
7-संजीत कुमार खण्ड़ प्रेरक 
8-जितेंद्र कुमार खण्ड प्रेरक 
9-सुधांशु गुप्ता कम्प्यूटर आपरेटर

उनके द्वारा अनुपस्थिति पाए गये कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की संस्तुति की एवं कार्यक्रम अधिकारी मऊआईमा को विकास खण्ड होलागढ़ के समस्त खेल मैदानो को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गये l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad