कारोबार और जनजीवन प्रभावित
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के मुट्ठीगंज इलाके के तिलक रोड पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से नाला निर्माण कराने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ देने के कारण जनजीवन और कारोबार दोनों प्रभावित हो रहा है। साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इसके बाद ठेकेदार ने काम बंद करा दिया। इसके चलते आवागमन के साथ ही कारोबार प्रभावित हो रहा।
जेसीबी से खोदाई के चलते घरों में जाने वाली मेन पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे जलापूर्ति बाधित हो गई है। पीडीए के कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दूसरी पाइप लाइन तो लगाई लेकिन उसकी गुणवत्ता और मोटाई इतनी कम थी कि लगने के कुछ दिन बाद ही कई जगह से क्रैक हो गई, इससे घरों में कीचड़ और सीवर युक्त पानी पहुंच रहा है।
डॉ. कौस्तुभ त्रिपाठी, सुनीस जायसवाल, मुन्ना जायसवाल आदि ने बताया कि पीडीए के अधिकारियों की मनमानी के चलते यहां पर संकट पैदा हो गया है। थोकमंडी के साथ यही यहां पर फुटकर दुकानदारी होती है।
सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोद दिए जाने के कारण वाहन नहीं आ पा रहे हैं, जिससे कारोबार ठप है। घरों के सामने नाले का पानी भरा होने से घर में जाने के लिए लोग अस्थायी पुल पटरा और बांस रखकर बना लिए हैं। सीवर का पानी एकत्र होने के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा है। सुनीस ने बताया कि घर में आने का रास्ता न होने के कारण वह डिलीवरी के बाद अपनी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर नहीं ला रहे हैं।