Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

SV News

पुलिस ने युवक की हत्या का किया सफल अनावरण, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा युवक की हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग से संबंधित दो अभियुक्त तथा एक अभियुक्ता को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं निशांदेही पर आलाकत्ल एक ईंट खूनालुदा व एक रस्सी बरामद किया गया। 
थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि पंजीकृत मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्त अमित कुमार पटेल पुत्र गुलाब निवासी ददरी तालुका नौगवां थाना नैनी, आशीष कुमार पटेल पुत्र सोनीलाल निवासी ददरी तालुका नौगवां थाना नैनी को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर डांडी तिराहे के पास थाना क्षेत्र नैनी से तथा अभियुक्ता ममता पत्नी हरिश्चचन्द्र निवासी पहाडीपुर बिबिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर हालपता विद्यानगर कालोनी थाना नैनी को उसके घर विद्यानगर कालोनी थाना क्षेत्र नैनी से 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व अभियुक्तगण अमित कुमार पटेल उपरोक्त व आशीष कुमार पटेल उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल रस्सी तथा अभियुक्त अमित कुमार पटेल उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल ईंट घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ईंट की बाउन्ड्री के पास विद्यानगर कालोनी थाना क्षेत्र नैनी से बरामद किया गया।उल्लेखनीय है कि शनिवार को वादी मुकदमा महेश कुमार पुत्र स्व. नन्दलाल निवासी डभांव का तालाब थाना नैनी द्वारा अपने बहनोई हरिश्चन्द्र निवासी पहाडीपुर बिबिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर हालपता विद्यानगर कालोनी थाना नैनी की विद्यानगर खाली प्लाट के पास हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना नैनी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह तोमर व एसओजी प्रभारी यमुनानगर उपनिरीक्षक रणजीत सिंह द्वारा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के अथक प्रयास से घटना का सफल अनावरण करते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण अमित कुमार पटेल व आशीष कुमार पटेल तथा अभियुक्ता ममता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मृतक हरिश्चन्द्र की पत्नी ममता अपने प्रेमी अमित कुमार पटेल व उसके साथी के साथ मिलकर शुक्रवार की रात्रि में मृतक हरिश्चन्द्र के सोते समय गले में रस्सी डालकर दबा दिया तथा अभियुक्तगण मृतक हरिश्चन्द्र को बाइक पर बैठाकर विद्यानगर कालोनी थाना क्षेत्र नैनी के खाली प्लाट में ले जाकर पास में पड़ी ईंट उठाकर मृतक के सिर पर प्रहार किये तथा अभियुक्तगण द्वारा हत्या में प्रयुक्त ईट व रस्सी को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ईट की बाउन्ड्री के पास फेक दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad