Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 1 करोड़ 26 लाख रुपए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 1 करोड़ 26 लाख रुपए रुपये की ठगी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार किए गए। 
शनिवार को साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मुकदमा से समबन्धित तीन वांछित अभियुक्त शाबीना मोहम्मद पत्नी मोहम्मद सुहेल पटेल, पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर निवासीगण वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात व सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर निवासी वर्तमान पता ब्लाक नं0 256 ई-103 माहिरापार्क सोसायटी नियर साबरी नगर ऊन सूरत सिटी गुजरात को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी ने मय टीम द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। 
गौरतलब हो कि वादी को फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने व रिटर्न में ज्यादा लाभ का लालच दिखाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया गया जिसके विश्वास मे आकर वादी द्वारा विभिन्न बैंको के खातों में 1 करोड़ 26 लाख रूपये यूपीआई/आईएमपीएस/आरटीजीएस के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कराया गया व कूट रचित शेयर ट्रेडिंग पेज पर तीन गुना लाभ (लगभग 3 करोड़ 70 लाख ) दिखाकर साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। 
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा घूम-घूमकर बैंक खातों का कलेक्शन किया जाता था तथा उन खाता धारकों को कुछ कमीशन का लालच देकर अपने जाल में फँसा लिया जाता था फिर उन बैंक खातों का खाता नम्बर व इन्टरनेट बैंकिग का आईडी पासवर्ड प्राप्त कर लिया जाता था तथा उन खातों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसों को उपरोक्त अभियुक्तों के खाते में डलवा लिया जाता था, जिसके बाद गैंग के सदस्यों द्वारा उन पैसों को चेक व एटीएम के माध्यम से विथड्रावल कर लिया जाता था, तत्पश्चात उन पैसों से यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) खरीद ली जाती थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad