प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिकायतकर्ता मनीष कुमार सिंह निवासी ग्राम कमालपुर (सीहीपुर), थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज द्वारा ने बृजबली सिंह, राजस्व निरीक्षक, तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज के विरूद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, उ० प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज को दिया कि मैं अपनी आराजी मौजा अबूसा गाटा सं0-231 व मौजा सीहीपुर गाटा सं0-332 की धारा-24 के अन्तर्गत हकबन्दी पैमाइश कराना चाहता हूँ। राजस्व निरीक्षक, क्षेत्र बहादुरपुर द्वारा दिनांक-03.07.2024 को पैमाइश करने को कहा गया है। बृजबली सिंह, राजस्व निरीक्षक द्वारा रू0 15,000 के साथ मुझे दि0-02.07.2024 को बुलाया है। मैं उन्हें रिश्वत नहीं देना चाहता हूँ, बल्कि रिश्वत लेते हुए पकड़वाना चाहता हूँ। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र का गोपनीय रूप से सत्यापन करने पर प्रकरण ट्रैप हेतु उचित पाया गया।
उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज टीम द्वारा दिनांक-02.07.2024 को सहसों चौराहे के पास बीकानेर मिष्ठान भण्डार के सामने समय करीब 17:10 बजे विधिक कार्यवाही करते हुए बृजबली सिंह, राजस्व निरीक्षक, तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज को 15,000 /- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, उ० प्र० सतर्कता अधिष्ठान, प्रयागराज सेक्टर, प्रयागराज द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि यदि सरकारी अधिकारी / कर्मचारी रिश्वत की मॉग करता है तो तत्काल उनसे सम्पर्क करे, जिसका हेल्प लाइन नं0-9454404859 एवं सतर्कता मुख्यालय का हेल्प लाइन नं0-9454401866 जिसमें प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जा सकें।