प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रगति विवरण की अध्ययन प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत जिला कृषि अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी आयुक्त सह रोजगार योजना निदेशक डीआरडीए शशि अभियंता ग्रामीण अभियंता विभाग उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण जिला पंचायत राज अधिकारी पर्यटन अधिकारी फर्स्ट चिकित्सा अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कौशल विकास इत्यादि अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रगति विवरण का अद्यतन प्रगति प्रत्येक दशा में 31 जुलाई 2024 की दोपहर 12 बजे तक कर लिया जाए। जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर. खराब श्रेणी के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।