Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश से प्रयागराज में सड़कें और गलियां ओवरफ्लो

SV News

निचले इलाकों में भरा पानी, बढ़ी परेशानी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को सुबह जमकर बारिश हुई। भोर से ही उमड़ घुमड़ रहे बादलों ने करीब आठ बजे से शुरू की सड़कें और गलियां भर गईं। करीब तीन घंटे की बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। मंगलवार की शाम को भी जिले में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई थी। दूसरे दिन भी पूरे शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जमकर बारिश हुई। सड़कें जलमग्न हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी भर जाने के कारण निरंजन डॉल पुल के नीचे आवागमन बाधित रहा। 
निचले इलाके तथा जहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है वहां के लोगों के लिए यह बारिश मुसीबतों भरी रही। जानसेन डॉट पुल के नीचे तो पानी भर ही गया था, बिजली घर चौराहे के पास भी घुटनों तक भर गया। इससे वहां आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। यही स्थिति सीएमपी डिग्री कॉलेज डॉट पुल के नीचे भी रही। कॉलेज के सामने भी घुटनों तक पानी भर गया। एएन झा मार्ग समेत जार्जटाउन के बड़े इलाके में जलभराव हो गया। मेडिकल कॉलेज चौराहा स्थित सीवरलाइन का ढक्कन बारिश के बाद फौव्वारे में तब्दील हो गया। इसकी वजह से रामबाग फ्लाईओवर के दोनों तरफ तथा आसपास के इलाके में सड़कों पर पानी भर गया।
खुल्दाबाद थाना, लोक सेवा आयोग के सामने भी सड़क पर घुटनों तक पानी भरा रहा और आवागमन प्रभावित हुआ। नक्खास कोहना, खुसरोबाग, करेली आदि क्षेत्रों में भी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। नाले की सफाई न होने की वजह से अल्लापुर में भी बड़े इलाके में जलभराव की स्थिति रही। फाफामऊ के आसपास चल रहे सड़क निर्माण के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण निर्माण कार्य ठप हो गया। गंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
सिविल लाइंस, कीडगंज, बाघंबरी गद्दी समेत कई जगहों पर सीवरलाइन बिछाने तथा सड़क एवं नाली निर्माण का काम चल रहा है। इसकी वजह से जगह-जगह गड्ढों के अलावा सड़क पर मलबा भी पड़ा है। बारिश में गड्ढे भर गए तो मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया। इससे लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई तथा दुर्घटना की आशंका बनी रही। सीएमपी एवं जानसेन डॉट पुल समेत कई स्थानों पर देर रात तक जलभराव की समस्या रही।

अलोपीबाग समेत कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो

मलाकराज, अलोपीबाग रोजा मजार समेत कई इलाकों में नालों तथा सीवरलाइन ने विकराल रूप ले लिया। पानी का बहाव न होने के कारण सीवर लाइन तथा नाले ओवरफ्लो हो गए। इसकी वजह से सड़क तथा गलियों में सीवर तथा नाले का गंदा पानी भर गया। मलाकराज में यह समस्या लंबे समय से है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad