मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के उपरौड़ा सिरसा स्थित एमएल पब्लिक स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन हुआ। पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया।
बता दे कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है।पौधरोपण में मुख्य अतिथि के तौर पर मेजा विधायक संदीप पटेल वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, स्कूल के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर अमरूद, आम एवं आंवला सहित 51 पौधों का रोपण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
पौधरोपण के दौरान विधायक संदीप पटेल ने कहा कि भौतिक संसाधनों को पूरा करने के लिए लोग पेड़ पौधों को काटते जा रहे हैं। इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, इस संतुलन को बनाए रखने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा। कार्यक्रम में रहे वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना किसी भी जीव जंतु का जीवन संभव नहीं है इसलिए इनकी रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। सभी लोगों को शुभ और अशुभ अवसरों पर कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
विद्यालय के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोविद संकट काल में ऑक्सीजन की कमी से त्राहिमाम करती जनता को यह सबक मिला था कि वृक्ष है तो जीवन है। इसलिए वृक्षारोपण के साथ-साथ हमें वृक्षों को बचाने पर भी ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने और उनकी देखरेख के लिए अपील की।
इस अवसर पर भास्कर श्रीवास्तव विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।