यातायात पुलिस ने बनाया प्रस्ताव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के दौरान यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए चार हजार कर्मचारियों का प्रस्ताव बनाया है। इसमें टीएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, होमगार्ड समेत प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को शामिल किया गया है।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बार चालीस करोड़ से अधिक भीड़ के आने की संभावना है। इसे देखते हुए मेला का क्षेत्र भी बढ़ाया गया है। करीब चार हजार हेक्टेयर में मेले का आयोजन होगा। इसमें लाखों की संख्या में वाहन भी शहर में आएंगे।
शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे, इसके लिए करीब चार हजार पुलिसकर्मियों की मांग की गई है। प्रस्ताव तैयार हो गया है। उच्च अधिकारियों की मुहर लगते ही इसे लाॅ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय भेज दिया जाएगा।वहीं, विभाग इन पुलिसकर्मियों के रहने के लिए जगह भी तलाश रहा है। ट्रैफिक पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन के अलावा मेला स्थल पर जगह देने का विचार चल रहा है। अफसरों ने बताया कि दिसंबर में इन सभी पुलिसकर्मियों को तैनाती मिल जाएगी।
झांसी, लखनऊ, रीवा, वाराणसी, कानपुर समेत अन्य जगहों के प्रवेश द्वार से आने वाली गाड़ियों की संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने अलग पार्किंग की व्यवस्था की मांग की है, ताकि बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जाए। इसमें फाफामऊ, अंदावा, रीवा रोड, नेहरू पार्क समेत अन्य जगह शामिल है।
इन चाैराहों पर सबसे ज्यादा दिक्कत
लेबर चाैराहा, लेप्रोसी चाैराहा, जानसेनगंज, पुराना यमुना पुल, प्रीतम नगर, मेडिकल चाैराहा, अंदावा चाैराहा, रेलवे स्टेशन चाैराहा, शास्त्री पुल, फाफामऊ, हनुमान मंदिर चाैराहा, एमएनएनआईटी चाैराहा, तेलियरगंज समेत 17 चाैराहों पर अधिक जाम लगता है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए यातायात पुलिस इन स्थानों पर काम रही है।
वर्तमान में यह तैनाती
टीआई 08
टीएसआई 71
हेड कांस्टेबल 99
कांस्टेबल 85
होमगार्ड 419
पीआरडी 47