धाम में जाने वाले दर्शनार्थियों और महिलाओं में रोष
माण्डा खास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माण्डा खास से छह किलोमीटर दूर दक्षिणी पहाड़ी पर बाबा देवकुंडनाथ धाम के नाम से प्राचीन महादेव का मंदिर स्थित है। यहाँ पर बारहों महीने शिवभक्त दर्शन करने आते रहते है।
अभी सावन माह के चलते यहाँ शिवभक्तों का तांता लगा रहता है और सावन के हर सोमवार को क्षेत्रीय व गैरजनपदीय लोग भी बाबा के शरण मे मत्था टेकने आते है । मंदिर पहाड़ पर स्थित होने के कारण प्राकृतिक सुंदरता भी खूब देखने को मिलता है। लेकिन कुछ अराजकतत्वों और शराबियों के कारण मन्दिर परिसर का माहौल बिगड़ता चला जा रहा है। यहाँ आये दिन चोरी की घटनाएं,मूर्तियों को तोड़ना,शराबियों और जुआड़ियों का आतंक जैसे आम बात हो गया है। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं व महिलाओं में इनलोगों के चलते भय व्याप्त है। मन्दिर कमेटी के सदस्य ठाकुर महेश प्रताप सिंह का कहना है कि यहाँ कुछ लोग दर्शन करने के बहाने अय्यासी और अनैतिक कार्य करने आते हैं जिससे यहाँ का माहौल खराब होता है। मन्दिर कमेटी ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि यहाँ पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाये और सावन के हर सोमवार को फोर्स की व्यवस्था की जाय।