मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने 47 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और सात को निलंबित करने के बाद रविवार को बड़ा फेरबदल किया। लंबे समय से थानों में तैनात 168 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और चालकों के कार्यक्षेत्र में उन्होंने फेरबदल कर दिया है।
पहले पुलिस अधीक्षक ने वसूली के आरोप समेत अन्य आरोपों में थानों में तैनात कारखासों में से दो बार में 47 लोगों को लाइन हाजिर किया। इसके बाद काम में लापरवाही के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। इस बीच रविवार को पुलिस अधीक्षक ने चुनार, सक्तेशगढ़, चील्ह, शेरवां, चेतगंज, अदलहाट, अहरौरा, इमिलियाचट्टी, हलिया, ड्रमंडगंज, लालगंज, तिलांव, लहंगपुर, नटवां, बरौधा, मंडी समिति, शास्त्री ब्रिज, करनपुर, शेरवां, जमालपुर, राजगढ़, विंध्याचल, कोतवाली शहर, विंध्याचल समेत विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में तैनात 146 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। इसके अलावा 20 चालकों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है। एएसपी सिटी, एएसपी ऑपरेशन, सीओ सदर, सीओ चुनार, सीओ मड़िहान, सीओ लालगंज आदि के चालकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि लंबे समय से थानों और पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसमें 2023 से पहले से तैनात सभी पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। कई चालकों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है।