प्रयागराज (राजेश सिंह)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा आज छतवा गांव में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन के एफएलपी पार्टनर अंकित तिवारी ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा की पीएम जन धन योजना पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना चलाई जा रही है। साथ ही ये भी बताया की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें। किसी को भी ओटीपी शेयर न करें। अनजाने लिंक को क्लिक न करें। इस मौके पे गांव के शतीश कुमार, राजाराम, जीत कुमार, समूह सखी मीरा, फूलकुमारी, रामदुलारी आदि लोग उपस्थित रहे।