प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले एक हृदयविदारक घटना घटित हो गई। अनजाने में एक पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। डंपर के नीचे सोए बेटे को चालक पिता ने डंपर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के सामने डंपर के नीचे सोए बेटे को चालक पिता ने अनजाने में कुचल दिया। मौके पर ही बेटे की मौत हो गई। चालक पिता की लापरवाही से खलासी बेटे की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। घटना से पिता बदहवास हो उठा। घटना की सूचना मिलते ही हंडिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदोही जिले के उमापुर औराई गांव निवासी विजय चंद्र यादव (50) डंपर चालक हैं। विजय चंद्र बृहस्पतिवार को मड़िहान मिर्जापुर से गिट्टी लादकर अदावा आए थे। डंपर पर खलासी का काम उनका बेटा वीरेंद्र यादव (19) कर रहा था। शुक्रवार को सुबह अंदावा गाड़ी खाली करने के बाद भेस्की गांव के सामने स्थित ढाबा पर भोजन किया। इसके बाद पिता ढाबे पर ही सो गया और बेटा डंपर के नीचे जाकर सोने लगा।
दो घंटे बाद जब पिता की नींद खुली तो उसने अपने बेटे वीरेंद्र यादव को इधर-उधर देखा। बेटा उसे कहीं नहीं दिखाई पड़ा। उसने सोचा कि बेटा केबिन के अंदर जाकर सो गया है। इसके बाद विजय चंद्र यादव डंपर में बैठकर गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। गाड़ी आगे बढ़ते ही चक्के से दबने के कारण बेटे की चीख निकल गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चीख सुनकर ड्राइवर विजय चंद्र यादव गाड़ी रोक कर नीचे उतरा तो देखा कि दबने से उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। बेटे का शव देखते ही पिता चीखकर रोने लगा। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर उसके परिवार में रोना-पीटना मच गया। परिवार के लोग रो-रो कर बदहवास हो गए।