प्रयागराज (राजेश सिंह)। ओडी फोर्ट स्थित कोबरा प्री आर्मी स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। छोटे - छोटे बच्चे भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भेष-भूषा में सजे थे जो देखते ही बन रहा था। बच्चों ने इस दौरान भक्ति गीत पर डांस किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी में मिष्ठान और काफी का वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।