मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शहर के मध्य बरियाघाट स्थित 122 वर्ष प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर पर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा के जन्मदिवस पर विशेष आरती समारोह का आयोजन किया गया।
इस विशेष आरती के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि सहयोगी प्रवृत्ति के एम. एल. सी. आशुतोष सिन्हा सदन में वंचित, शोषित, दलित, किसान, मजदूर, नौजवान व कर्मचारियों के साथ ही समाज के हर तबके की एक सशक्त व प्रखर आवाज हैं, जो सदन में आंकड़ों के साथ तर्कपूर्ण ढंग से बड़े ही प्रभावशाली अंदाज में अपनी बात रखते हैं।
इस अवसर पर आशुतोष सिन्हा के उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखी व समृद्ध जीवन सहित शतायु होने की कामना की गई। मौके पर मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं व बरियाघाट पर आम जनों के बीच मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, डॉ. पी.पी. श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, मनोज चित्रांश, सुशील श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, समर्थ श्रीवास्तव, याशवन श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, यश शेखर, विशाल श्रीवास्तव व श्रेष्ठ शेखर इत्यादि शामिल रहे।