विभिन्न जिलों के नामी पहलवान लेंगे दंगल में भाग
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पचास वर्षों से नागपंचमी पर आयोजित की जाने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में कई जिलों के पहलवान शिरकत करेंगे। यह कुश्ती दंगल प्रतियोगिता मांडा रानी के तालाब पर होती है। माण्डा विकास परिषद ने जानकारी दी कि नागपंचमी के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मांडा खास रानी के तालाब के पास दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें प्रयागराज के अलावा भदोही, कछवा, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र के पहलवान दांव आजमायेंगे। माण्डा विकास परिषद वर्षों से दंगल प्रतियोगिता को आयोजित करती आ रही है। माण्डा विकास परिषद कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार प्रजापति और सदस्य विक्रमादित्य कुशवाहा, रामसुख कुशवाहा, लालमणि कुशवाहा, महेश कुशवाहा,मुकेश केशरी, गौरीशंकर गुप्ता,संदीप तिवारी व मुन्नू पाण्डेय आदि दंगल की तैयारी में जुटे हैं।