मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। चार दिन में प्रयागराज संगम से 101 लीटर जल लेकर बामपुर गाँव पहुंचे कांवरिये का प्रधान प्रतिनिधि सहित तमाम लोगों ने अभिनंदन किया। बामपुर शिवालय में जलाभिषेक के बाद नागपंचमी पर मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र के बदेवरानाथ शिवालय में युवक जलाभिषेक करेगा। मांडा के धरवासपुर गाँव निवासी लवी पांडेय 4 अगस्त को प्रयागराज संगम से 101 लीटर गंगाजल का कांवर लेकर गुरुवार को बामपुर गाँव के शिवालय में जलाभिषेक के लिए 70 किमी पदयात्रा करके पहुंचे। बामपुर गाँव पहुंचने पर प्रधान प्रतिनिधि नितिन तिवारी, राजन पांडेय, मोनू पांडेय, गौरव पांडेय, धर्मा केसरवानी, पुस्कर पांडेय, राजू पांडेय, अरविंद पांडेय, पंकज पांडेय आदि ने कांवरिये लवी पांडेय का अभिनंदन व स्वागत किया। शुक्रवार को लवी पांडेय मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र के बदेवरानाथ प्राचीन व प्रसिद्ध शिवालय में भी नागपंचमी पर जलाभिषेक करेंगे।