मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को गुनई गहरपुर गांव में रामलीला पाठ हेतु पात्रों के चयन को लेकर बैठक की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी गांव के ही शिक्षक समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने दी है। अध्यक्ष शिवपूजन यादव ने रामलीला मैदान में सभी रामलीला पात्रों को बैठक में आने की अपील की है।
बता दें कि गुनई गहरपुर गांव में हर वर्ष की भांति चंद्र बिहारी लाल श्रीवास्तव
स्मृति में रामलीला का आयोजन किया जाता है। रामलीला कमेटी के प्रबंधक बालकृष्ण श्रीवास्तव, व्यवस्थापक धर्मराज यादव ठेकेदार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम कैलाश यादव, रामलीला कमेटी के व्यास का दायित्व संभालने वाले पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने सभी से रविवार शाम छः बजे रामलीला मैदान पर बुलाया है और बैठक में सभी पात्रों को चयनित किया जाएगा। पात्रों के निर्धारण के बाद रामलीला शुरुआती की तारीख भी रखी जाएगी।