बारा प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शनिवार को विधायक डॉ वाचस्पति ने शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थित पीपीजीसील के प्रबंध निदेशक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा गोद लिए पांच ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य नही कराया गया आखिर क्यों मूलभूत सुविधाओं से ये ग्राम पंचायतें वंचित है।
बता दें कि पत्र के अनुसार पीपीजीसीएल के बगल की ग्राम पंचायतें जिसमे खान सेमराए बेमराए बंधवाए कपारीए जोरवट प्रमुख रूप से है। विधायक डॉ वाचस्पति ने इन ग्राम पंचायतों में पानीए बिजलीए सड़कए शिक्षाए स्वास्थएरोजगारएखेलकूद मैदानए आपदा राहतए नालीए वृक्षारोपणए तथा किसानों की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने सहित तमाम योजनाओं को सीएसआर फंड के द्वारा समुचित विकास के लिए तत्काल करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने शंकरगढ़ नगर पंचायत के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए भी संबंधित को पत्र के माध्यम से कहा।