मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय के निरीक्षण में चपरतला परिषदीय विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अतिरिक्त कार्यभार पर तैनात शिक्षामित्र मधरेश यादव कुर्सी पर सोते मिले। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रही हैँ।
बता दें कि चपरतला स्कूल में तैनात शिक्षकों का प्रशिक्षण बीआरसी में होने के चलते मधरेश यादव को चपरतला का कार्यभार सौंपा गया था। लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया और स्कूल में सोते मिले। तस्वीरें वायरल हुई तो एडीओ रमाकांत पांडेय मौके पर पहुचें और शिक्षक मधरेश यादव को कड़ी फटकार लगाई और विभागीय कार्रवाई के लिए अफसरों को सूचना दी। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्कूलों में शिक्षामित्रों की लापरवाही की पोल खोल दी है और शिक्षा विभाग की कमियों को उजागर किया है।