मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज से मिर्जापुर के जिगना स्थित भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए 101 लीटर गंगाजल से भरे कांवर को ले जा रहे शिवभक्त को मेजा पुलिस ने राहत पहुंचाई। शिवभक्त को पुलिस ने जलपान कराया और कुछ देर विश्राम के लिए कुर्सी मंगवाकर बैठाया चाय पिलाई। फिर कुछ देर बाद शिवभक्त आगे के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि मांडा के बामपुर निवासी शिवभक्त रवि पाण्डेय रविवार 4 अगस्त को प्रयागराज के दारागंज स्थित दशाश्वमेध घाट से जल भरकर मिर्जापुर के जिगना स्थित भोलेनाथ मंदिर बाबा बदेवरा नाथ में जलाभिषेक के लिए निकले हैं। उनकी बड़ी कांवर 101 लीटर गंगाजल से भरी हुई है। वह इतनी बड़ी कांवर लेकर कुछ-कुछ दूरी पर विश्राम करते हुए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह जैसे ही वह शिवभक्त मेजारोड पुलिस चौकी के समीप पहुंचे और अपनी कांवर रख दिए। वहीं पास में रहे सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने शिवभक्त को जलपान कराए जाने व विश्राम के लिए पुलिस टीम को सहेजा। हेड कांस्टेबल संजय तिवारी ने शिवभक्त को कुर्सी पर बैठाया और जलपान की व्यवस्था कराई और चाय पिलाई गई। फिर शिवभक्त आगे के लिए रवाना हुआ। कांवर इतनी बड़ी थी कि 100 मीटर के आगे ले जाना मुश्किल था। शिवभक्त रवि पाण्डेय ने बताया कि रविवार 4 अगस्त से वह जल लेकर निकले हैं और 9 अगस्त नागपंचमी की सुबह बाबा बदेवरा नाथ धाम में उन्हें जलाभिषेक करना है। हर 100-150 मीटर वह आगे बढ़ते हैं। फिर विश्राम करते हैं।