आरोपी फरार, छिवकी में देर रात हुई वारदात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के छिवकी गांव में बुधवार रात एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंची नैनी पुलिस आरोपी के परिजनों और गांव वालों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
नैनी थाना क्षेत्र के छिवकी गांव निवासी राजकुमार भारतीय का 24 वर्षीय पुत्र अंकित भारतीय डिश का काम करता था। उसका गांव के ही रहने वाले मोहित पंडा पुत्र राजू पंडा से किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार की रात 9:30 बजे गांव में ही स्थित एक किराने की दुकान के समीप दोनों में विवाद हो गया। इस दाैरान मोहित ने चाकू निकालकर अंकित पर कई वार कर दिए, जिससे उसका पेट फट गया। आननफानन घरवाले उसे स्थानीय अस्पताल ले गए।
यहां से डाॅक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में तनाव बढ़ गया। युवक की मौत की सूचना पर नैनी पुलिस गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस आरोपी के परिजनों और गांववालों से मामले में पूछताछ कर रही है। गांववालों ने बताया कि इसके पहले भी दोनों की बीच कई बार विवाद हो चुका था। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह का कहना है कि आरोपी मोहित को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही हैं।