मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। एमयूएनपीएल मेजा में 78वें स्वतंत्रता दिवस-2024 का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमयूएनपीएल मेजा ने ध्वजारोहण किया एवं सीआईएसएफ के जवानों, डीजीआर सेक्युरिटी के कर्मियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया जिसमें परिसर स्थित संत जोसफ स्कूल के बच्चे, डीजीआर सेक्युरिटी के कर्मियों एवं सीआईएसएफ जवान सम्मिलित हुए ।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित किया गया एवं एमयूएनपीएल की उपलब्धियों से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। तदुपरांत ओएलके,बाल भवन, बाल सृजन एवं सेंट जोसेफ के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित जनों का दिल जीत लिया गया।
इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत कर्मठ कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मचारियों को मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्षों के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त एमयूएनपीएल मेजा प्लांट, सर्विस बिल्डिंग, प्रशासनिक भवन, बाल भवन, सीआईएसएफ़ यूनिट ऑफिस एवं आरोग्यम चिकित्सालय में भी राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया गया।
इस अवसर पर एमयूएनपीएल मेजा के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान-2024 की 40 बालिकाओं को साइकिल वितरण एवं आस-पास के 5 दिव्याङ्ग जनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल का वितरण किया गया।
इसका उद्देश्य बालिकाओं एवं दिव्यांग जन को दैनिक गतिविधियों विशेषकर आवागमन हेतु आत्म निर्भर बनाना हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अविजित चटर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), अजित बसाक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अनिल बावेजा, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), चन्द्रशेखर, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पी के साबत, महाप्रबंधक (सी एंड एम), अन्य सभी विभागाध्यक्ष, अपराजिता महिला समाज की उपाध्यक्षाएं, कार्यपालक संगठन एनईएएम के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य, सीआईएसएफ़ के सहायक कमांडेंट, संत जोसफ स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण, ईडबल्यूए, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य, मेजा परिवार के सम्मानित कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन विवेक चंद्रा, मानव संसाधन प्रमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहुवा भोवाल, प्रबंधक ( मानव संसाधन) द्वारा किया गया।