मेजा, प्रयागराज (पवन त्रिपाठी)। मेजा उर्जा निगम कोहड़ार में लेबर युनियन वर्ष 2024 में संघ के विधान के अनुसार नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम प्रताप पांडे ,महामंत्री बीपी त्रिपाठी तथा कार्य समिति सदस्यों का नाम उप रजिस्ट्रार प्रयागराज, ट्रेड यूनियन रजिस्टर पर दर्ज कर लिया गया है।
यह नवनिर्वाचित कार्यसमिति अग्रिम चुनाव होने तक वैध रहेगी। उक्त आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष राम प्रताप पांडे ने देते हुए कहा कि संगठन राष्ट्र के हित के लिए ऊर्जा निगम के बेहतरीन उत्पादन एवं मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रबंधन और मजदूरों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।