मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में एक सिपाही द्वारा आमजन मानस से अभद्रता करने वाले सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उक्त कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन मिर्जापुर में तैनात आरक्षी राम विलास पासवान द्वारा ठेले पर चाट-फुल्की विक्रेता के साथ अभद्रता करने तथा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने तथा आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल होने के आरोप के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।