मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में डाक्टरों की टीम घर-घर जाकर टीबी मरीजों को चिन्हित करेगी। इसके लिए चलाए गए अभियान को अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर के अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने डाक्टरों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें क्षेत्र के चौकठा तिवरियान, कुंवरपट्टी, रैपुरा, कंजौली, मदरा मुकुंदपुर, परवा, चंदापुर सहित आदि गांवों में टीम घर-घर जाकर टीबी मरीजों को चिन्हित करने का काम करेगी। इस दौरान अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश, डॉ दुष्यंत सिंह, अंकित पाण्डेय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के कई लोग मौजूद रहे।