मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड बाजार में पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने इंदुमती नेत्रालय अस्पताल का फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने नेत्रालय अस्पताल खोले जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यहां के लोगों को नेत्र की जांच व इलाज में आसानी होगी। एचडीएफसी बैंक के बगल नए अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, पूर्व विधायक आनन्द कुमार उर्फ कलक्टर पाण्डेय उपस्थित रहे। उक्त नेत्रालय अस्पताल के डायरेक्टर प्रशांत द्विवेदी व रमेशचन्द्र द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभाशंकर उर्फ रिंकू ओझा, अधिवक्ता महेन्द्र कुमार द्विवेदी, विवेक मिश्रा अधिवक्ता, शुभम द्विवेदी आदि रहे।