मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव में बीती शाम को विवाद के बाद पत्नी थाने चली गई। पुलिस ने पति को थाने पर बुलाया। पुलिस ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया, पर पति को पत्नी द्वारा थाने पर जाना नागवार लगा। उसने विषाक्त सेवन कर लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गये। जहां उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र निवासी संदीप उर्फ सोनू गाड़ी चलाता था। मृतक की मां मां मुन्नी देवी ने बताया कि पुत्र संदीप उर्फ सोनू का पत्नी से विवाद हुआ था। आपसी विवाद में पत्नी अपने मायके फोन कर खुद थाने पहुंच गयी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सोनू को बुलाया। इसी बीच सोनू का साला भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर घर भेज दिया। रास्ते में सोनू का साले से कुछ विवाद हुआ। इसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता। वापस घर लौटकर सोनू खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद बदन में तेज दर्द होने पर कमरे से बाहर आकर बदन दर्द होने की बात बताया।
सोनू ने बताया कि उसका कंधा दर्द से फटा जा रहा है। मां सोनू का कंधा सहलाने लगी। तब तक उसके पिता भी आ गये। सोनू की हालत बिगड़ते देख पिता रोने लगे। काफी प्रयास के बाद उसने बताया कि दवा खाई है।आनन-फानन में परिजन रात नौ बजे इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गये। जहां सोनू की हालत गंभीर देख डॉ. राजकुमार ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन अपने निजी साधन से अचेतावस्था में सोनू को लेकर मण्डलीय अस्पताल पहुंचे। जहां भोर में तीन बजे इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है। सोनू तीन बहनों में इकलौता भाई था। सोनू को दो पुत्र हैं। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।