मेजारोड (लखनपुर) आवास पर कार्यकर्ता करेंगे अंतिम दर्शन
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का पार्थिव शरीर लेकर हैदराबाद से परिजन वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से एंबुलेंस द्वारा मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज ले जाया जाएगा।
इसी बीच शाम करीब पांच बजे मेजारोड लखनपुर आवास पर कार्यकर्ताओं को अंतिम दर्शन हेतु एंबुलेंस रोका जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस में उनके पति पूर्व विधायक उदयभान करवरिया सहित परिवार के कई लोग हैं।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
