मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को मेजा विकासखण्ड परिसर में दिव्यांग शिविर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें मेजा, उरुवा व मांडा विकासखण्ड के दिव्यांग जन सम्मिलित थे। जिनको उपकरण नहीं मिला है उन्हें चिन्हित किया गया।
एडीओ समाज कल्याण सुशांतु पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को विकासखंड मेजा परिसर में दिव्यांगजन शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड मेजा के साथ मांडा व विकासखंड उरुवा के दिव्यांगजन सम्मिलित थे। ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र पहले से था उनको किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता थी, को उपकरण प्राप्त करने हेतु चिन्हित किया गया।
.jpg)