प्रयागराज (राजेश सिंह)। नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित दो मुकदमों में नामजद किए गए भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग को नैनी स्थित जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। उनका यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें भदोही से नैनी लाया गया। विधायक ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्हें जेल की क्वारंटीन बैरक में उन्हें रखा गया है। जिला कारागार की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि भदोही विधायक जाहिद बेग को क्वारंटीन बैरक में रखा गया है। जेल मैन्युअल के अनुसार उनको सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग को नैनी स्थित जिला कारागार में रखा गया है। फिलहाल कुछ दिनों तक वह क्वारंटीन बैरक में रहेंगे। नैनी सेंट्रल जेल में सिर्फ सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है। विचाराधीन और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए कैदियों को जिला कारागार में रखा जाता है।
बता दें कि नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित दो मुकदमों में नामजद किए गए सपा विधायक जाहिद बेग बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। दोपहर 12.05 बजे एक गाड़ी न्यायालय के गेट नंबर-दो के पास आकर रुकी। गाड़ी में प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव अपने वकीलों के साथ बाहर आए। वह सपा विधायक जाहिद बेग को लेकर तेजी से न्यायालय परिसर की ओर बढ़े।
पुलिस कर्मियों ने गेट पर ही विधायक को पकड़ने का प्रयास किया। विधायक और पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी और धक्कामुक्की हुई। यह देख कर अधिवक्ता सामने आ गए और पुलिसकर्मियों से उनकी बहस होने लगी। इसका फायदा उठाकर विधायक तेजी से सीजेएम कोर्ट की ओर बढ़ गए। फिर, दौड़ते हुए कोर्ट रूम में घुस गए। अधिवक्ताओं के चेंबर से न्यायालय परिसर में दाखिल होने के दौरान भी पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया।