मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। लखनपुर पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यालय पर कार्यरत चौकीदार राम श्रृंगार शुक्ल (सोटा गुरु) सोमवार को सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत होने पर विभाग द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में लोक निर्माण विभाग के जेई संजय तिवारी ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, भागवत गीता भेंटकर सम्मानित किया गया। जेई संजय तिवारी ने कहा कि विदाई का समय वास्तव में बहुत दुखदायी होती है। लेकिन यह तो व्यवस्था का नियम है कि सभी कर्मियों को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। चाहे वह सरकारी संस्था में काम करता हो या गैर सरकारी संस्था में। समाजसेवी प्रभाशंकर उर्फ रिंकू ओझा ने कहा कि रामश्रृंगार शुक्ल सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन किया। इस मौके पर राजबल्लभ तिवारी, विनीत शुक्ला, मनोज तिवारी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विनय मिश्रा, दीपक तिवारी, हरिलाल प्रजापति, उजियारी लाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।