प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव थाना क्षेत्र के चैलारी गांव में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक लोग अपना उपचार करा रहे हैं। कुछ लोग सीएचसी तो तमाम लोग निजी चिकित्सालयों में भर्ती हैं। डायरिया से मौत होने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। डॉक्टरों की टीम ने गांव में पहुंचकर उपचार शुरू कर दिया है।
चैलारी गांव में कई दिनों से डायरिया का प्रकोप है। दर्जन भर से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं। शुक्रवार को संजू देवी (37) पत्नी कमल किशोर पाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी होेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है। डाक्टरों की टीम ने गांव में पहुंचकर उपचार शुरू कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल गया था।